खेल

11 साल बाद वानखेड़े में वनडे जीता भारत ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया,

Written by Taasir Newspaper

TAASIR HINDI NEWS NETWORK-NIRAJ KUMAR 

18 मार्च  2023,

नई दिल्ली

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा वनडे 19 मार्च को वाइजैग में खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी कंगारू टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस जीत में केएल राहुल की 13वीं फिफ्टी और जडेजा के साथ 108 रनों की नाबाद शतकीय साझेदारी ने अहम योगदान दिया। ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रवींद्र जडेजा मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने नाबाद 45 रन बनाए, दो विकेट लिए और एक शानदार कैच पकड़ा। 189 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। एक समय टीम ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। यहां इशान किशन 3, विराट कोहली 4 और सूर्यकुमार यादव 0 रन पर आउट हुए। ऐसे में मिडिल ऑर्डर में खेलने आए केएल राहुल (नाबाद 75 रन), कप्तान हार्दिक पंड्या (25 रन) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 45 रन) ने टीम की नैया पार लगाई। राहुल ने पहले पंड्या के साथ 55 बॉल पर 44 रन जोड़े। फिर जडेजा के साथ 122 बॉल पर 108* रनों की साझेदारी कर बचा हुआ काम पूरा किया। टीम इंडिया को वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी जीत अक्टूबर 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली थी। इसके बाद टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले, लेकिन तीनों में हार मिली। 2015 में साउथ अफ्रीका ने 214 रन, 2017 में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट और 2020 में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हमें हराया। वर्ल्ड कप साल में वानखेड़े की यह जीत इसलिए भी यादगार है क्योंकि यहीं 2 अप्रैल 2011 की रात भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में 188 रन पर ऑलआउट हो गई। ओपनिंग करने आए मिचेल मार्च ने 65 बॉल पर 81 रनों की आतिशी पारी खेली। जोश इंग्लिस ने 26 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 22 रनों का योगदान दिया। भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को दो विकेट मिले। कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रन के अंदर ही गंवा दिए। टीम को पांचवां झटका 169 रन के स्कोर पर लगा था, तब जोश इंग्लिस शमी की बॉल पर बोल्ड हो गए थे। इस विकेट के बाद टीम के कैमरून ग्रीन 174, मार्कस स्टोइनिस 184, ग्लेन मैक्सवेल 184, सीन एबॉट 188 और एडम जांपा भी 188 रन के टीम स्कोर पर आउट हो गए। इस तरह कंगारू टीम ने 19 रन के अंदर ही आखिरी 5 विकेट गंवा दिए।

About the author

Taasir Newspaper