कोडरमा में महिला और बच्चों समेत 40 लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार, इलाजरत कोडरमा सदर अस्पताल में इलाजरत

TAASIR HINDI NEWS NETWORK MUKARRAM

कोडरमा में महिला और बच्चों समेत 40 लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार, इलाजरत
कोडरमा सदर अस्पताल में इलाजरत
कोडरमा, 21 अक्टूबर 

कोडरमा थाना अंतर्गत बलरोटांड और गोसाईटोला के 40 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं। उन्हें परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम सभी लोगों ने ठेले से चाप गुपचुप खाया था। इसके बाद रात से सभी की तबीयत खराब होने लगी जिसमें बच्चे, महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं। सभी के साथ उल्टी और दस्त की शिकायत थी।
इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा लेकर पहुंचे। फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों में रौशन कुमार ( 12 ), रौशनी कुमारी (10 ), रितिक कुमार ( 9 ), दीपांशु कुमार (2 ), ऋषि कुमार (6 ), वर्षा कुमारी (9 ), रियांश कुमार ( 5 ), निशु कुमारी (12 ), सोनू कुमार ( 21 ), ममता देवी ( 24 ), गीता देवी (50 ), काजल कुमारी (16 ), काजल कुमारी (26 ), सिद्धार्थ कुमार ( 8 ), सतीश कुमार ( 10 ), सत्यम कुमार ( 5 ), आशीष कुमार ( 12), शिवम कुमार ( 11 ), अमित कुमार (10 ), वर्षा कुमारी ( 10 ) सहित अन्य शामिल हैं। इधर जब इन लोगों को परिजन लेकर सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां ड्यूटी पर तैनात डॉ प्रमोद कुमार मौजूद नहीं थे। इस बात पर लोगों ने हंगामा शुरू किया तो वे काफी देर बाद पहुंचे तो लोगों ने खूब खरी खोटी सुनायी।