बेगूसराय में फिलिस्तीन के समर्थन में वामपंथी दलों का प्रतिरोध मार्च।

TAASIR :– S M HASSAN –10 NOV

बेगूसराय:फिलिस्तीन पर अमेरिका के शह पर लगातार इजराइल हमला कर रहा है।फिलिस्तीन की जमीन पर कब्जा करने केलिए इस तरह के मिसाइल हमले वैश्विक साम्राज्यवादी नीति को बढ़ावा देना है। इस साम्राज्यवादी नीति के खिलाफ और फिलिस्तीन के समर्थन में वामपंथी दल एकजुट हैं और इसे रोक कर शांति की अपील करता है,हमास संगठन के आतंकवादी कार्रवाई का वामपंथी दल विरोध करता है लेकिन हम उसके बहाने फिलिस्तीन पर लगातार इजरायली हमले का वामपंथी दल निंदा करता है। उपर्युक्त बातें वामपंथी दलों द्वारा निकाले गए फिलिस्तीन पर इजरायल द्वारा लगातार हमले के विरोध में प्रतिरोध मार्च को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सीपीआई जिला मंत्री अवधेश कुमार राय,माले जिला मंत्री दिवाकर सिंह ने संयुक्त रूप से कहा।
उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के अंदर दस हजार निर्दोष लोगों की हत्याएं हो चुकी है,सैकड़ो निर्दोष बच्चे और महिलाएं इस हिंसा का शिकार हुआ है।
भारत की विदेश नीति नेहरू के जमाने से ही शांति पक्षीय रही है।
हम फिलिस्तीन की आजादी की लड़ाई का समर्थन करते रहे हैं।
एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार ने अमेरिका के दबाव में आकर इजराइल के पक्ष में खड़ी दिखाई दे रही है जो निंदनीय है। भारत सरकार के इजराइल सरकार इजराइल के साथ इसलिए है कि इजराइली सरकार भी लोकतांत्रिक संस्था को अपने नियंत्रण में लेकर न्यायपालिका,कार्यपालिका और विधायिका को अपने नियंत्रण में किए हुए हैं और भारत सरकार भी इसी रास्ते पर चल रही है। इसलिए दोनों की वैचारिक एकता की वजह से इस तरह के हिंसक कार्रवाई को मोदी सरकार समर्थन दे रही है। हमारा संगठन मांग करता है कि अमेरिका द्वारा इजराइल को हथियार सप्लाई बंद की जाए,भारत सरकार फिलिस्तीन में शांति कायम करने की दिशा में पहल करो तथा इजराइल अविलंब हमले बंद करे।
ज्ञात होगी आज दिनांक 10 नवंबर 2023 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेलिन वादी क अपने संयुक्त रूप से फिलिस्तीन पर लगातार हो रहे इसराइली हमले के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला इस प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व तीनों दलों के नेता संयुक्त रूप से कर रहे थे। यह मार्च बेगूसराय जिला परिषद श्री कृष्ण की मूर्ति के निकट से जुलूस के शक्ल में इसराइल के विरोध और फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कचहरी के रास्ते कैंटीन चौक पर पहुंचा जो सभा में तब्दील हो गई। सभा की अध्यक्षता की राज्य परिषद सदस्य राजेंद्र चौधरी कर रहे थे
कार्यक्रम के दौरान महिला पोखरिया वार्ड पार्षद शगुफ्ता ताजवर ने भी सभा को संबोधित किया।
 एटक नेता प्रह्लाद सिंह,एआईएसएफ जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार,अनिल कुमार,टुनटुन दास,सीपीम नेता सुरेश यादव, एआईएसएफ नेता सत्यम भारद्वाज,राजकिशोर सिंह,रामकुमार सिंह,शंभू देवा,शिवम कुमार, सन्नी कुमार, राजा,माले नेता चंद्रदेव वर्मा,बैजू सिंह,नवल किशोर,राजेश श्रीवास्तव,मो इशराफिल,गौरी पासवान,दीपक सिन्हा,संजय ठाकुर,‌मो‌ सोहैल,मो एहतेशाम अहमद, अधिवक्ता मेजर सीताराम,पंकज कुमार सिंह इत्यादि थे।