TAASIR HINDI NEWS NETWORK SHAHBAZ
चतरा में शालिग्राम उपाध्याय हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार
चतरा, 26 अगस्त
जिले की ईटखोरी पुलिस ने शालिग्राम उपाध्याय हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें राहुल कुमार पंडित, विशाल कुमार उर्फ केतृ पंडित और मृतक की पत्नी सावित्री देवी शामिल हैं। इनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, घटना के वक्त राहुल कुमार का खून से सना कपड़ा और विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
चतरा के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने शनिवार को बताया कि 24 अगस्त को ईटखोरी चौक के पास मनोज पासवान के झोपड़पट्टी होटल में शालीग्राम उपाध्याय को अज्ञात लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के जीजा बबलू दास के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने वारदात में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
मृतक की पत्नी हत्याकांड की मास्टर माइंड बतायी जा रही है। सावित्री और उसके दो भाईयों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पूछताछ में हत्या की वजह बीमार पत्नी का इलाज नहीं कराना, शराब पीकर आए दिन बेरहमी से बीमार पत्नी के साथ मारपीट करना और व्यवसाय करने को लेकर मृतक द्वारा ससुराल से ट्रेलर की मांग बताया गया।