सीसीआरयूएम और आईयू, लखनऊ के मध्य अनुसंधान सहयोग हेतु समझौता

TAASIR NEWS NETWORK- SYED M HASSAN -24 AUG      

 नई दिल्ली, 24 अगस्त, 2023: केंद्रीय यूनानी चिकित्सा अनुसंधान परिषद (सीसीआरयूएम), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार और इंटीग्रल यूनिवर्सिटी (आईयू), लखनऊ ने एक व्यापक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य यूनानी चिकित्सा में अनुसंधान, शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक मजबूत सहयोग को बढ़ावा देना है। आधिकारिक हस्ताक्षर समारोह आज यहां लखनऊ में हुआ।

समझौता ज्ञापन पर प्रोफेसर जावेद मुसर्रत, कुलपति, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ और डॉ. एन. जहीर अहमद, महानिदेशक, सीसीआरयूएम ने हस्ताक्षर किए। यह ऐतिहासिक समझौता संयुक्त प्रयासों के माध्यम से पारस्परिक विकास और यूनानी चिकित्सा की उन्नति के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

सीसीआरयूएम और आईयू यूनानी औषधियों के विकास और वैधीकरण के लिए पारस्परिक रूप से लाभप्रद अवसर प्रदान करने पर सहमत हुए। यह सहयोग पारस्परिकता, संयुक्त प्रयासों और नियमित विचार-विमर्श के माध्यम से दोनों संस्थानों की शक्तियों का लाभ उठाने का अवसर प्रदान करेगा। इस सहयोग से सीसीआरयूएम और आईयू का लक्ष्य औषधीय मानकीकरण और मूल्यांकन सहित यूनानी चिकित्सा की क्लासिकल और समकालीन औषधियों से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करना है। यह साझेदारी वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और अनुसंधान विद्वानों के लिए ज्ञान साझा करने और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में शामिल होने के रास्ते खोलेगी। विशेषज्ञता का यह आदान-प्रदान आपसी हित के क्षेत्रों में अनुसंधान विद्वानों की समझ को समृद्ध करने का काम करेगा।

सीसीआरयूएम और आईयू अपने क्षेत्रीय संस्थानों के माध्यम से भी अनुसंधान और शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करेंगे। इससे विशेष रूप से सामान्य हित के क्षेत्रों जैसे नवीन औषधि विकास, पूर्व नैदानिक सुरक्षा और प्रभावकारिता अध्ययन, फार्मास्युटिकल विश्लेषण, गुणवत्ता नियंत्रण और यूनानी फॉर्मूलेशन की सूक्ष्मजीवविज्ञानी जांच में अनुसंधान में सुविधा होगी। दोनोंपक्ष बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) के सिद्धांतों का पालन करते हुए अनुसंधान निष्कर्षों और रिपोर्ट, लेख और पुस्तकों जैसी वैज्ञानिक सामग्रियों सहित जानकारी का निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करने के लिए  संसाधनों को साझा करने पर भी सहमत हुए।

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ. एन. जहीर अहमद, महानिदेशक, सीसीआरयूएम ने समझौता ज्ञापन में उल्लिखित उद्देश्यों को साकार करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के दौरान उपस्थित गणमान्यों में प्रो. सैयद वसीम अख्तर, कुलपति,  प्रो. सैयद नदीम अख्तर, सह-कुलपति, प्रो. मोहम्मद हारिस सिद्दीकी, रजिस्ट्रार और प्रो. मुनव्वर आलम खालिद, डीन, छात्र कल्याण, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी तथा सीसीआरयूएम से डॉ. ग़ज़ाला जावेद, अनुसंधान अधिकारी (यूनानी) वैज्ञानिक-IV, डॉ. पवन कुमार यादव, अनुसंधान अधिकारी (पैथोलॉजी) वैज्ञानिक-IV और डॉ. आर. पी. मीना, अनुसंधान अधिकारी (रसायन विज्ञान) वैज्ञानिक-IV शामिल थे।