आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को 1,728 करोड़ रुपये का जीएसटी ‘डिमांड नोटिस’

TAASIR HINDI NEWS NETWORK MUKARRAM

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड को 1,728 करोड़ रुपये का जीएसटी ‘डिमांड नोटिस’
नई दिल्ली, 28 सितंबर 

वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की जांच एजेंसी डीजीजीआई ने आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को 1,728 करोड़ रुपये का ‘डिमांड नोटिस’ भेजा है। एजेंसी ने ये नोटिस जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच कुछ आपूर्ति में कर का भुगतान नहीं करने पर भेजा है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि माल एवं सेवा कर आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की पुणे इकाई ने 17,28,86,10,803 रुपये के ‘टैक्स डिमांड’ का आरोप लगाते हुए 27 सितंबर को उसे कारण बताओ सह ‘डिमांड नोटिस’ जारी किया है।
कंपनी ने कहा कि यह नोटिस जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच विभिन्न भारतीय तथा विदेशी पुनर्बीमा कंपनियों से जुड़ा हुआ है। आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने कहा कि नोटिस औद्योगिक मुद्दों से संबंधित है। कंपनी उक्त नोटिस पर उचित जवाब दाखिल करेगी।