एयर इंडिया के केबिन व कॉकपिट क्रू और सुरक्षा कर्मचारियों की वर्दी डिजाइन करेंगे मनीष मल्होत्रा

TAASIR HINDI NEWS NETWORK MUNNA SINGH

एयर इंडिया के केबिन व कॉकपिट क्रू और सुरक्षा कर्मचारियों की वर्दी डिजाइन करेंगे मनीष मल्होत्रा
नई दिल्ली, 28 सितंबर 

एयर इंडिया की नई वैश्विक ब्रांड पहचान की दिशा में एक और कदम उठाया है। वर्ष 2023 के अंत एयर इंडिया के कर्मचारी नई वर्दी में नजर आएंगे। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी। सोशल मीडिया एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि एयर इंडिया ने केबिन क्रू, कॉकपिट क्रू, ग्राउंड और सुरक्षा कर्मचारियों सहित फ्रंटलाइन पर 10,000 से अधिक एयर इंडिया कर्मचारियों के लिए नई वर्दी डिजाइन करने के लिए प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। एयर इंडिया आधुनिकीकरण कार्यक्रम के हिस्से के रूप में एयर इंडिया की नई वैश्विक ब्रांड पहचान की अभिव्यक्ति भी मानती है। एयर इंडिया को उम्मीद है कि वह 2023 के अंत तक अपने वर्दीधारी कर्मचारियों को नए लुक में पेश करना शुरू कर देगी।