मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया बिहारशरीफ में चंद्रिका पॉवर प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन

TAASIR NEWS NETWORK  UPDATED BY- S M HASSAN -29 SEPT  

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहारशरीफ के फतेहली ग्राम में जनता दल (यू) के राष्ट्रीय महासचिव सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन के अनुरोध पर इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान चंद्रिका पॉवर प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिष्ठान के निदेशक रूहेल रंजन को बिहार में निवेश के लिए बधाई देते हुए प्रतिष्ठान के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी.
मौके पर प्लांट के प्रबंध निदेशक रूहैल रंजन ने बताया की प्लांट में करीब 150 एमटी मकई/चावल से 60000 लीटर प्रति दिन इथेनॉल का उत्पादन होगा. सारा इथेनॉल भारत सरकार की विभिन्न तेल कंपनियां ही खरीद लिया करेंगे. उन्होंने बताया कि प्लांट से करीब 1000-1200 लोगों स्थानीय नागरिकों को प्रतक्ष्य या अप्रत्यक्ष रोजगार का मौका मिलेगा, वहीं इथेनॉल उत्पादन के लिए प्रतिष्ठान मकई और चावल का क्रय सीधे स्थानीय किसानों से करेगी. इससे हजारों की संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा.
गौरतलब हो कि आने वाले समय में हाइब्रिड इंजन में इथेनॉल के उपयोग से ही वाहन चलेंगे. इससे प्रदूषण कम होता है तथा साथ ही पेट्रोल के दामों पर भी अंकुश लगेगा और पर्यावरण प्रदूषित होने से भी बचेगा.
मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा जनता दल (यू) के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन, बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी, श्रवण कुमार, संजय झा, समीर महासेठ, सांसद कौशल कुमार, विधायक कौशल किशोर, राकेश रोशन, प्रेम मुखिया, विधान पार्षद ऋचा यादव, बिहार सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी, नालंदा जिला प्रशासन के सभी अधिकारी समेत हजारों की संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.