अमेरिका में शटडाउन के बादल छंटे, कांग्रेस ने भी दी फंडिंग बिल को मंजूरी

TAASIR HINDI NEWS NETWORK SHAHBAZ

मेरिका में शटडाउन के बादल छंटे, कांग्रेस ने भी दी फंडिंग बिल को मंजूरी
वाशिंगटन, 01 अक्टूबर

अमेरिकी कांग्रेस ने भी फंडिंग बिल को मंजूरी प्रदान कर दी। अमेरिकी कांग्रेस ने संघीय एजेंसियों को अगले 45 दिन तक चालू रखने और सरकारी शटडाउन को रोकने के लिए शनिवार को 11वें घंटे में फंडिंग बिल को पारित कर दिया। उम्मीद जताई जा रही है कि राष्ट्रपति जो बाइडन इस पर हस्ताक्षर करेंगे। हालांकि इस समझौते में राष्ट्रपति के अनुरोधित युद्धग्रस्त यूक्रेन को सहायता नहीं दी गई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अगर यह बिल पास नहीं होता, तो लाखों सरकारी कर्मचारियों को बिना वेतन के घर भेजा जाना तय था। यही नहीं सैन्य अभियानों, खाद्य सहायता से लेकर संघीय नीति निर्धारण तक प्रभावित हो सकता था। इससे पहले अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा ने संघीय सरकार के 45 दिन की फंडिंग के लिए पेश किए गए बिल को मंजूरी दी है। प्रतिनिधि सभा ने समझौता निधि उपाय बिल को 335-91 मतों के अंतर से पारित किया। हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी के भारी खर्च में कटौती की मांग से पीछे हटने के बाद ही विधेयक पास हो सका। मैकार्थी ने सदन में मतदान से पहले कहा कि हम अपनी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। हम सदन में समझदारी दिखाएंगे और सरकार का साथ देंगे।