नगालैंड: मतदाता सूची के मसौदे में 12.97 लाख मतदाता दर्ज

TAASIR HINDI NEWS NETWORK AKASH

 नगालैंड: मतदाता सूची के मसौदे में 12.97 लाख मतदाता दर्ज
कोहिमा, 28 अक्टूबर

राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा प्रकाशित मसौदा फोटो मतदाता सूची के अनुसार नगालैंड में कुल 12 लाख 97 हजार 573 मतदाता हैं।
नगालैंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व्यासन आर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मतदाता सूची का मसौदा राज्य के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 59 के लिए है। क्योंकि, तापी सीट पर सात नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण की गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि मसौदा सूची के अनुसार तापी को छोड़कर कुल मतदाताओं में 7 हजार 827 सेवा मतदाता, 6 लाख 51 हजार 041 पुरुष मतदाता और 6 लाख 46 हजार 532 महिला मतदाता शामिल हैं।
सीईओ ने कहा कि दावे और आपत्तियां दर्ज करने का काम शुरू हो गया है और अंतिम तिथि 9 दिसंबर है।
उन्होंने बताया कि तीन, चार, 17 और 18 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष दावा एवं आपत्ति शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नागरिक संबंधित बूथ लेवल अधिकारी या एईआरओ और ईआरओ के पास दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।