जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने कैनवास में भरे रंग

TAASIR NEWS NETWORK  UPDATED BY- S M HASSAN -01 OCT

 01 अक्टूबर, –   पटना जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विश्व हृदय दिवस के उपलक्ष्य पर चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों एवं उनके अभिभावकों के बीच हृदय स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आये 270 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर रवि शंकर सिंह ने कहा कि दिल से जुड़े रोगों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। अब सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि बच्चे और युवा भी इसका शिकार हो रहे हैं। आज कल के बच्चों में मोबाइल के प्रति ज्यादा जुड़ाव एवं शारीरिक गतिविधियों की कमी के कारण बच्चों में हृदय समस्या बढ़ रही जो चिंताजनक हैं।
 वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनियाभर में सबसे ज्यादा मौत दिल के रोगों की वजह से होती है। दिल से जुड़े विभिन्न रोगों की वजह से हर साल करीब 17.9 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है।दिल से जुड़े रोगों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल विश्व हृदय दिवस यानी वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है। यह एक वैश्विक अभियान है जिसका उद्देश्य हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देना और हृदय रोगों के प्रसार को कम करना है।उन्होंने इस दौरान बताया कि दिल के लिए अच्छा क्या है और उसके दुश्मनों से कैसे लड़ा जा सकता है।
 इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को हृदय स्वास्थ्य जानकारी के साथ साथ उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। इसमें विभिन्न स्कूलों के क्लास 5-9 तक के 270 बच्चों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की ओर से आयोजित चित्रकारी प्रतियोगिता एक सफल आयोजन रहा, बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने अपने दिल को स्वस्थ रखने के विषय को पूरी तरह कागज पर उकरने की कोशिश की।
कार्यक्रम में आये अभिभावकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका अभिभावकों ने लाभ उठाया। बच्चों के अभिभावकों और स्कूलों से आये शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे कार्यक्रम जिससे बच्चों को जानकारी हो को और अधिक करने के लिए जयप्रभा मेदांता को अनुग्रह किया। उन्होंने कहा की बिहार का सबसे श्रेष्ठ अस्पताल होने के साथ जिस प्रकार लोगों के बीच जागरूकता के लिए मेदांता पटना कार्यरत हैं वह अतुलनीय हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध पेंटर रंजीत कृष्णा , प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पवन और पेंटर अंकिता राज ने कार्यक्रम में आये बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें कला क्षेत्र के बारे में जानकारी दी।