पलवल: विधायक जगदीश नायर ने करीब 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों के किए शिलान्यास

TAASIR :– S M HASSAN –21 OCT

पलवल , 21 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास कार्यों के लिए धन का पिटारा खोल रखा है। विकास कार्य करवाने के लिए किसी भी विधानसभा क्षेत्र में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जा रही है। यह वक्तव्य शनिवार को होड़ल के विधायक जगदीश नायर ने विधानसभा क्षेत्र होडल में सडक़ों के शिलान्यास करने उपरांत ग्रामीणों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
होडल के विधायक एवं हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन जगदीश नायर ने शनिवार को विधानसभा होडल में लगभग 2 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक जगदीश नायर ने करीब 50 लाख 10 हजार रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग से नंगला अहसानपुर तक 695 मीटर लंबी सडक़ तथा 1 करोड़ 32 लाख 46 हजार रुपए की लागत से बंचारी से डकोरा बृज 84 कोस परिक्रमा मार्ग की करीब 2 किलोमीटर लंबी सडक़ का शिलान्यास किया। विधायक जगदीश नायर ने कहा कि इन सडक़ों के बनने से बृज 84 कोस की परिक्रमा सुगम हो जाएगी और इस क्षेत्र के गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इन सडक़ों की बहुत पुरानी मांग थी। विधायक ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य कराए गए हैं कि जितने पिछले 70 वर्षों में भी कभी नहीं हुए। उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष में और भी करोड़ों रुपए के विकास कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे।इस अवसर पर बंचारी गांव के सरपंच सीताराम, चंदन सिंह, कुंवर सिंह, गजेंद्र सिंह, डाढक़ा के सरपंच युसूफ खान, नगला अहसानपुर के सरपंच नसीम खान, सराय के सरपंच इरशाद, हाकिम, जय सिंह, एसडीओ पीडब्लूडी विक्रम सिंह राठी के अलावा गांव के अन्य ग्रामीण व अधिकारीगण मौजूद रहे।