TAASIR HINDI NEWS NETWORK OM SINGH
बिहार के वैशाली जिले में बदमाशों ने कांस्टेबल को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
पटना/हाजीपुर, 16 अक्टूबर
बिहार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उनमें अब पुलिस का भी खौफ नहीं है। सोमवार को वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान बदमाशों ने एक कांस्टेबल को गोली मार दी। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
सराय थाना क्षेत्र की पुलिस सोमवार को सराय चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। गोली ड्यूटी पर तैनात सिपाही अमिताभ कुमार को लगी। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
खून से लथपथ कांस्टेबल अमिताभ कुमार को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस के अधिकारी वारदात की जानकारी ले रहे हैं। सराय थाने की पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे कड़ी पूछताछ में जुटी है।