TAASIR HINDI NEWS NETWORK WASEEM
बुलढाणा में हाईवे के किनारे सो रहे 10 मजदूरों को ट्रक ने कुचला, चार की मौत
– घायल छह मजदूरों को मलकापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया
मुंबई, 02 अक्टूबर
बुलढाणा जिले में नेशनल हाईवे 6 पर वडनेर गांव के पास बने पतरे के शेड में सो रहे 10 मजदूरों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया और फरार हो गया। इस घटना में चार मजदूरों की मौत हो गई और छह मजदूरों को मलकापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश से पिछले सप्ताह हाईवे का काम करने के लिए मजदूर बुलढ़ाणा स्थित वडऩेर में आए थे। इन सभी मजदूरों ने रविवार को हाईवे का काम किया था और हाईवे के किनारे बने पतरे के शेड में सो गए। सोमवार को सुबह करीब छह बजे तेज रफ्तार ट्रक ने इन सभी मजदूरों को कुचल दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव वाले मौके पर जमा हो गए और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छह मजदूरों को मलकापुर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में चार मजदूरों की मौत हुई है, जिनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।