TAASIR HINDI NEWS NETWORK MUNNA SINGH
मुख्यमंत्री ने 117 लोगों की सुनी समस्यायें, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
पटना, 16 अक्टूबर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को ‘जनता के दरबार में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 117 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर जिले से आए मनोज कुमार ने फरियाद करते हुए कहा कि हमलोग जहां रहते हैं वो महादलित टोला है, वहां संपर्क पथ नहीं बन पाया है, इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरु कराया जाए ताकि हमलोगों का आवागमन आसान हो सके। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
गया जिले से आये बृजनंदन पाठक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुये कहा कि गया शहर में पेयजल आपूर्ति योजना के क्रियान्वयन में बुडको द्वारा अनियमितता बरती गयी है। बुडको द्वारा जितना काम किया जाना था, उसका काफी काम अधूरा है। मुहल्लों में ठीक ढंग से पाइप नहीं बिछाया गया है। नये जलापूर्ति केन्द्रों का निर्माण, पुराने पानी टंकियों की मरम्मती, नये पानी के टंकियों का निर्माण जैसे कार्य अभी अधूरे पड़े हैं।
गया जिले से आए रंजीत कुमार ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि बिहार राज्य फसल योजना के तहत रबी फसल के लिए वर्ष 2020 में आवेदन किया था लेकिन अब तक सहायता राशि नहीं मिल पायी है। मुख्यमंत्री ने सहकारिता विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।बांका जिले से आये राहुल कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि डीजल अनुदान वितरण में अनियमितता के कारण मुझे सहायता राशि नहीं मिली है, मेरे पंचायत के कुछ अन्य लोगों को भी इसका लाभ नहीं मिला है। मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
सीतामढ़ी जिले से आए हरिनारायण पासवान ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए सेलेक्शन होने के बाद भी मुझे इसका लाभ नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग को जांचकर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
समस्तीपुर जिले से आए अमन कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि विभुतिपुर प्रखंड स्थित सकरी चौर में जलजमाव की समस्या है, इसका निराकरण कराया जाए ताकि लोगों को आवागमन में सहुलियत हो सके। वहीं समस्तीपुर जिले से ही आए शिवशंकर साह ने मुख्यमंत्री से फरियाद करते हुए कहा कि इंदिरा आवास की दूसरी किश्त की राशि नहीं मिल पायी है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
अररिया जिले से आये सुशांत कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि हमलोगों के यहां का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है, लोगों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है। उस पुल की मरम्मत करायी जाए। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण कार्य विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
गोपालगंज जिले से आये राकेश राम ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे परिजन की सड़क दुर्घटना में मुत्यु हो गई थी। सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलने वाली सहायता राशि अब तक नहीं मिल पायी है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।शिवहर जिले से आयी ज्ञांति देवी ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी मां जल संसाधन विभाग के कार्यालय में परिचारी थीं। उनके देहांत के 10 साल गुजर जाने के बाद भी अब तक अनुकंपा के आधार पर नौकरी नहीं मिली है। रोहतास जिले से आये अमित कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि अनुचित बिजली बिल निर्गत कर दिया गया है, जिससे मुझे काफी परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
औरंगाबाद जिले से आए नंद किशोर कुमार ने फरियाद करते हुए कहा कि मुझे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है।भोजपुर जिले से आए रितेश कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि तरारी प्रखंड के अंतर्गत भोपतपुर मोड़ से निरंजनपुर मोड़ तक नहर पक्कीकरण का कार्य कराया जाए, इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।