राष्ट्रपति को पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने दी विदाई

TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH

राष्ट्रपति को पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने दी विदाई
पटना (बिहार), 20 अक्टूबर 

बिहार में तीन दिवसीय दौरे पर आईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दौरे का समापन शुक्रवार को गया से करेंगी। वे शुक्रवार सुबह पटना से गया के लिए रवाना हुईं। उन्हें पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर विदाई दी। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री विजय चौधरी, मेयर सीता साहू सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं नेता उपस्थित रहे।
गया में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होना है। इसके बाद उनका बिहार दौरा समाप्त होगा और वह गया से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी। अपने तीन दिवसीय दौरे में राष्ट्रपति ने बिहार के चौथे कृषि रोड मैप का उद्घाटन किया। पटना साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेका। इसके अलावा मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय और पटना एम्स के दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं