TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH
विश्व सफेद छड़ी सुरक्षा दिवस के अवसर पर वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
रांची, 14 अक्टूबर
विश्व सफेद छड़ी दिवस के अवसर पर लक्ष्य फोर डिफरेंटली एबल के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया है की इस वर्ष भी वर्चुअल एवम डिजिटल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है ।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एनएफबी झारखंड, साइटसेवर झारखंड व दिव्यांग अधिकार मंच के संयुक्त पहल पर एक वर्चुअल जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कल 15 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 से 12:30 से तक किया जाएगा।कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों में दृष्टिबाधित लोगों के द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सफेद छड़ी की सुरक्षा और इसके प्रयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि दृष्टिबाधित लोगों के सशक्तिकरण हेतु प्रत्येक स्तर पर सुरक्षित अनुकूल वातावरण का निर्माण हो सके। सफेद छड़ी की सुरक्षा इस बात का संदेश देता है कि जब तक सफेद छड़ी सुरक्षित नहीं होगी हम उनके सशक्तीकरण की बाधाएं को दूर नहीं कर सकते और इसके लिए बड़ा मुक्त वातावरण और सुगम्य वातावरण का निर्माण अति आवश्यक है। ताकि वह सामान्य व्यक्तियों की तरह जीवन के हर कार्यों को सुरक्षित तरीके से कर पाए। इस वर्ष आयोजन करने वाली सभी संस्थाएं लगभग एक लाख लोगो तक जागरूकता लाने के लिए वैसे सभी सामाजिक कार्यकर्तावो और जनप्रतिनिधियों एवं तमाम लोगों से अनुरोध की है की वे अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता बैनर को अपने व्हाट्स ऐप स्टेटस, ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगो तक मैसेज पहुंचाए ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एनएफबी के राष्ट्रीय महासचिव माननीय श्री एसके रूंगटा महोदय, एनएबी दिल्ली के महासचिव श्री प्रशांत रंजन वर्मा, साइटसेवर्स झारखंड के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेंद्र कुमार व आईआरटीएस व आधार झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक श्री नीरज कुमार एवं मीडिया पार्टनर के तौर पर डॉक्टर मोहम्मद गौहर मुख्य संपादक एवं पब्लिशर तासीर राष्ट्रीय दैनिक एवं एक संदेश के पब्लिशर गोविंद जी उपस्थित रहेंगे।