TAASIR :– S M HASSAN -09 OCT
रांची हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 216वा उर्स आज आखरी रोज फातिया खानी पंज सुरा, कुल फातिया और सलाम पढ़ कर रिसालदार बाबा के रूहे पाक को खिराज ए अक़ीदत पेश किया गया, उसके बाद आए हुए जायरीनों के लिए दरगह परिसर में लंगर चला,
उर्स के आखरी दिन राज्य के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हजरत कुतुबुद्दीन सरदार शाह बाबा के दरगाह में चादरपोशी की और राज्य के अमन चैन के लिए दुआएं मांगे और नवनिर्वाचित दरगह कमेटी को बधाई दिए। मौके पर मुख्यमंत्री का मजार कमिटी के अध्यक्ष अय्यूब गद्दी,महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुलआबेदीन राज, उपाध्यक्ष रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, सचिव उपसचिव जुल्फेकार अली भुट्टो, मो सादिक, कार्यकारिणी सदस्य, अब्दुल खालिक, अनीस गद्दी, सरफराज गद्दी उर्फ संपा, नज़्जू अंसारी, एजाज गद्दी,आसिफ नईम, आफताब आलम, साजीद उमर, मो शहजाद उर्फ बबलू, नसीम गद्दी उर्फ पप्पू गद्दी, मो वसीम, सरफराज गद्दी उर्फ पंडित, साहीन अहमद, सरफराज कुरैशी, मुमताज गद्दी उर्फ छोटे,पूर्व पार्षद फिरोज़ आलम उर्फ मुन्ना थे।
आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी रिसालदार शाह बाबा के मजार में चादरपोशी की मौके पर मजार कमिटी ने आजसू सुप्रीमो और उनके साथ आए पूरी टीम का मजार परिसर मे फूलो का माला और पगड़ी बांध कर स्वागत किया। मौके पर सुदेश कुमार महतो ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर राज्य मे अमन चैन की दुवा मांगी साथ ही सुप्रीमो ने मजार के विकास मे कमिटी को हर संभव मदद देने की बाते कही। चादरपोशी के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो के साथ पहुंचे देवसरण भगत, भरत काशी, परवाज खान, मोहसिन खान, एस अली, खालिद खलील,जुबैर, ऐनुल, शहजाद, ज्ञान सिंह, बंटी यादव समेत अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
बाद नमाज़ असर हज़रत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा के उर्स के अंतिम दिन डोरंडा गोवाला टोली गद्दी पंचायत और गद्दी बॉयज क्लब की ओर से बड़ी चादर निकाली गई।
आज दीन भर विभिन्न क्षेत्रों से बाबा के स्थान में चादरपोशी का सिलसिला जारी रहा, मेहमाने ख़ुसीसी का आना दिन भर जारी रहा।
उनका स्वागत ,दरगाह कमेटी ने किया
आज उर्स की आखिरी रात कव्वाली का माह मुक़ाबला होगा मुंबई से आए फनकार अजीम नाजा और हाजी माजिद शोला के बीच पूरी रात कव्वाली का मुकाबला चलेगा।
दरगह मैदान में मेले का आयोजन किया गया था जायरीनों की खूब भीड़ रही मेले में कई सारी दुकाने लेगी है वही मनोरंजन के लिए झूले ब्रेक डांस बच्चो का झूला मौत का कुआं लगाया था लोगो ने खूब आंनद लिया, दरगह कमिटी के द्वारा बड़ा वोलेंटियर का ग्रुप बनाया गया था जो दरगह परिसर से लेकर पूरे मेले आयोजन में बंदोबस्ती संभालते रहे साथ ही जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग मिला दरगह कमिटी को जिसने विधि व्यवस्था संभाले रखा, कमिटी की ओर से एक ग्रुप ख़िदमत में लगी हुई है जिसमे असफर खान, अफताब गद्दी, मुमताज गद्दी छोटे, रिज़वान गद्दी, इमामुद्दीन गद्दी, कलीम गद्दी इरफान गद्दी,आज़म अहमद इक़बाल राईन, मुन्ना गद्दी, आज़ाद गद्दी, मुदस्सर हुसैन, साक़ीब ज़िया, आकिब गद्दी, मो०सैफ, ज़ीशान फ़ाज़ली, समीर हिज़ाजी, मो० इमरान, अस्सु गद्दी, सैफ गद्दी, और उनकी पूरी टीम ख़िदमत में लगी हुई रही, दरगाह कमेटी की पूरी टीम का मेहनत रहा जो 216वा उर्स को शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ सफल बनाने में लगी हुई है।