TAASIR :– S M HASSAN –21 OCT
हिसार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव लांधड़ी में घरेलू सिलेंडर से लीक हुई गैस से घर में आग लग गई। इस आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक सारा सामान व बिजली फिटिंग जलकर राख हो गया।
लांधड़ी गांव निवासी ओमप्रकाश जाणी ने शनिवार को बताया कि सुबह उसकी पत्नी रसोई में खाना बनाने गई थी। जैसे ही उसने घर में रखे गैस चूल्हे को जलाया तो पास रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली। शोर मचाने पर उसने पत्नी को रसोई से बाहर निकाल कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन गैस लीक होने के कारण सिलेंडर ने तेजी के साथ आग पकड़ ली। गैस के कारण रसोई घर सहित पास के कमरे में तक आग फैल गई। जैसे-तैसे उन्होंने बाहर भाग कर अपनी जान बचाई। आस पड़ोस के लोगों ने आकर पानी मिट्टी आदि से आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक घर की काठ की छत, पंखे, बिजली फिटिंग, कमरे में रखे खाट बिस्तर, कपड़ों सहित अन्य घरेलू सामान जल गया। पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि वह गरीब परिवार से हैं जैसे तैसे कर अपना जीवनयापन कर रहा था। आग लगने के पश्चात उसके घर सहित हजारों रुपए का नुकसान हो गया पीड़ित ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।