विश्व स्ट्रोक दिवस पर निकाली एम्बुलेंस रैली

TAASIR HINDI NEWS NETWORK AKASH

विश्व स्ट्रोक दिवस पर निकाली एम्बुलेंस रैली
जयपुर, 30 अक्टूबर 

मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर के तत्वावधान में विश्व स्ट्रोक दिवस के अवसर पर एक एम्बुलेंस स्ट्रोक अवेयरनेस रैली का आयोजन किया गया। रैली को हॉस्पिटल परिसर से हॉस्पिटल डायरेक्टर रंजन ठाकुर, न्यूरो फिजिशियन डॉ. श्रवण चौधरी, न्यूरोसर्जन डॉ. शंकर बंसनदानी व डॉ. गौरव कूलवाल, डॉ. रवि प्रकाश एचओडी इमरजेंसी, डॉ. वैभव वैष्णव, एचओडी क्रिटिकल केयर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
डायरेक्टर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर रंजन ठाकुर ने बताया की रैली में पचास एम्बुलेंस की गाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे प्रत्येक एम्बुलेंस का स्टाफ उपस्थित रहा। क्योंकि आपातकालीन स्थिति में यह लोग सर्वप्रथम मरीज के संपर्क में आते है। इनका उपचार में बहुत बडा योगदान है इनका ट्रेंड होना अति आवश्यक है।
डॉक्टर्स की टीम ने उपस्थित लोगों को स्ट्रोक इमरजेंसी के उपचार के बारे में बताया व एंबुलेंस कर्मियों को कहा की इस समय सही जानकारी ही मरीज का जीवन बचा सकती है।
रैली मणिपाल हॉस्पिटल से प्रारम्भ होकर रामबाग सर्किल तक गई व वापस मणिपाल हॉस्पिटल आकर समाप्त हुई। मार्ग में सभी लोगों को स्ट्रोक जागरूकता के पोस्टर बांटे गये।