एसएसबी ने किया 15 दिवसीय निशुल्क मुर्गी पालन का आयोजन, 50 प्रशिक्षणार्थी होंगे लाभान्वित

TAASIR :– S M HASSAN –25 NOV

मधुबनी जिले के भारत-भारत नेपाल सीमा पर तैनात 18वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय राजनगर के कमांडेंट दामोदर प्रसाद मीणा के निर्देशानुसार द्वितीय कमान अधिकारी सैलेंद्र कुमार पांडेय के मौजूदगी में निरीक्षक रजनीश कुमार सिंह कम्पनी कमांडर अर्रहा के नेतृत्व में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहुरिया परिसर में 15 दिवसीय निशुल्क मुर्गी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का सुभारंभ द्वितीय कमान अधिकारी सैलेंद्र कुमार पाण्डे समेत अन्य ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है। इसके तहत उन्हें सरकारी स्तर पर सहायता और सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसी क्रम में मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए भी सरकार की ओर से सहायता और अनुदान दिया जाता है। लेकिन मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू करने से पहले इसका प्रशिक्षण लिया जाना जरूरी हो जाता है, ताकि किसान इससे अधिक कमाई कर सकें। प्रशिक्षण का उद्देश्य न केवल मुर्गी पालन की विधिवत जानकारी देना है। इसी के साथ ही इस व्यवसाय को कैसे बेहतर रोजगार का साधन बनाए इस बात पर जोर देना है।
इसके लिए कई राज्यों में प्रशिक्षण की व्यवस्था समय-समय पर कृषि और पशुपालन विभाग की ओर से की जाती है। इसके अलावा कई संस्थाएं भी इसके लिए सशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती हैं। आज हम आपको ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से ऐसे संस्थानों की जानकारी दे रहे हैं, जो मुर्गी पालन का व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान करती हैं। बता दें कि आज मुर्गी पालन एक बहुत बड़े व्यवसाय के रूप में उभर रहा है। इस व्यवसाय को करके लोग लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।
यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण 24 से 7 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।मधुबनी से मोहम्मद करीमुल्लाह की रिपोर्ट