बिजली करंट से दिघवा दक्षिण के उप मुखिया की हुई मौत

TAASIR :– S M HASSAN –25 NOV

बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के दिघवा दक्षिण पंचायत की उप मुखिया सबीली गांव निवासी मंजू देवी की मौत बिजली करंट के संपर्क में आने से शुक्रवार को हो गयी. बताया गया कि सबीली सूरत राय के टोला निवासी दसई राय की पत्नी 35 वर्षीय मंजू देवी जो वर्तमान में दिघवा दक्षिण पंचायत की उप मुखिया थी शुक्रवार की दोपहर में गृहस्थी कार्य करने के दौरान जर्जर बिजली तार के संपर्क में आने से उनकी मौत हो गयी है. बिजली करंट लगने के बाद परिजनों के द्वारा उन्हें स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सा के दौरान बताया गया की महिला की मौत हो चुकी है. उसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना देकर शव को गोपालगंज सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव की अंत्येष्टि गांव में परिजनों के द्वारा की गयी. उधर उप मुखिया के दो पुत्र सुजीत कुमार एवं विशाल कुमार एवं दो पुत्रियां कविता कुमारी एवं बबीता कुमारी जो अभी तक सभी अविवाहित हैं. सभी विद्यार्थी के रूप में अभी पढ़ाई लिखाई कर रहे हैं. अपनी मां के मौत के बाद रो-रो कर उनका बुरा हाल है. उधर घर के दिनेश राय एवं उनकी पत्नी रंजू देवी परिवार के सदस्य को खोने के गम में छाती पीट रहे थे. ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की जर्जर तार के संपर्क में आने के बाद मंजू देवी घर के दरवाजे पर हीं छटपटा रही थी. तभी पड़ोसी दिमागी दिव्यांग एक व्यक्ति गजेंद्र राय ने इस दृश्य को देखकर चिल्लाना शुरू किया. जब तक आस-पड़ोस के लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक महिला बुरी तरह झूलस चुकी थी. घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया नागेंद्र सिंह परिजनों संग सरकारी अस्पताल तक पहुंचे. लेकिन महिला बच नहीं सकी.