भारत ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीकी टीम पहले गेंदबाजी करेगी,

TAASIR HINDI NEWS NETWORK WASEEM

 भारत ने जीता टॉस, साउथ अफ्रीकी टीम पहले गेंदबाजी करेगी, जानें प्लेइंग-11 .

5 नवंबर 

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
भारत की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं साउथ अफ्रीका ने गेराल्ड कोएत्जी की जगह तबरेज शम्सी को शामिल किया है.क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों का ही प्रदर्शन शानदार रहा है. भारतीय टीम ने लगातार सात मुकाबले जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका को सात में से छह मैचों में जीत मिली है. दोनों ही टीमें पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री ले चुकी हैं. भारत यदि इस मुकाबले को जीत लेता है तो उसका अंकतालिका में टॉप पर रहना सुनिश्चित हो जाएगा.भारत और साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट विश्व कप में अब तक 5 मैच खेले गए हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका ने 3 और भारत ने 2 मुकाबले जीते हैं. वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच खेले गए 90 मैचों में से भारत ने 37 और साउथ अफ्रीका ने 50 जीते हैं, जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे.भारत: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.