छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी प्लांट करते समय विस्फोट, एक नक्सली की मौत

TAASIR HINDI NEWS NETWORK WASEEM

छत्तीसगढ़ के सुकमा में आईईडी प्लांट करते समय विस्फोट, एक नक्सली की मौत
– कांकेर जिले में मुठभेड़, कई नक्सलियों के घायल होने का दावा
रायपुर/सुकमा/ कांकेर, 05 नवंबर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को आईईडी प्लांट करते वक्त उसमें विस्फोट होने से एक नक्सली की मौत हो गई। वहीं, राज्य के कांकेर जिले के अंतागढ़ इलाके में सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों के एक कैंप को ध्वस्त कर दिया। इस मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के घायल होने की भी खबर है।
अधिकारियों के मुताबिक सुकमा जिले के मुकरम और मर्कागुड़ा के बीच नक्सलियों द्वारा आईईडी प्लांट करते वक्त हुए विस्फोट में एक नक्सली की मौत हो गई। इस मामले में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है। वहीं, राज्य के कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जिले में मुठभेड़ होने की पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम तड़के सुबह अंतागढ़ इलाके में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों का दावा है कि इस मुठभेड़ में गोली लगने से कई नक्सली घायल हो गए।