लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 140 अंक टूटा

TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH

नई दिल्ली, 20 नवंबर

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 139.58 अंक यानी 0.21 फीसदी टूट कर 65,655.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 37.80 अंक यानी 0.19 फीसदी फिसल कर 19,694.00 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट और 10 शेयरों में तेजी देखने को मिली है। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू स्टील प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, विप्रो, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति शामिल हैं।
इसके अलावा एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा है। इसी तरह यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा।
उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 187 अंकों की गिरावट के साथ 65,794 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 33 अंकों की गिरावट के साथ 19,731 के स्तर पर बंद हुआ था।