शेयर बाजार में तेजी का माहौल, सेंसेक्स-निफ्टी उछले

TAASIR HINDI NEWS NETWORK ABHISHEK SINGH

नई दिल्ली, 15 नवंबर

मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से घरेलू शेयर बाजार में भी आज तेजी का माहौल बना हुआ है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद से ही खरीदारों ने अपना जोर बनाने की कोशिश की, जिसके कारण शेयर बाजार की चाल और मजबूत होती नजर आई। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का झटका भी लगता रहा। इसके बावजूद शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लगातार हरे निशान में बने रहे। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.94 प्रतिशत और निफ्टी 0.97 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एलटी माइंडट्री, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर 3.79 प्रतिशत से लेकर 2.52 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्युटिकल्स, अपोलो हॉस्पिटल, नेस्ले और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के शेयर 0.38 प्रतिशत से लेकर 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कुल 1,993 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें 1,523 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 470 शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बने हुए थे। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद बढ़त के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। इसी तरह निफ्टी में शामिल शेयरों में से 44 हरे निशान में और 6 लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।
बीएसई का सेंसेक्स आज 527.67 अंक की मजबूती के साथ 65,461.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि बीच-बीच में बिकवाली का दबाव भी बनता रहा। खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक चढ़ कर 65,578.95 अंक के स्तर तक पहुंचा। इसी तरह बिकवाली का दबाव बनने पर इसने 65,373.50 अंक तक गोता भी लगाया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 610.48 अंक की मजबूती के साथ 65,544.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 207.85 अंक उछल कर 19,651.40 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही इस सूचकांक में भी खरीदारी का जोर बनता नजर आया। लेकिन बिकवालों ने भी थोड़ी ही देर बाद अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया। बिकवाली के दबाव में ये सूचकांक गिर कर 19,579.65 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद एक बार फिर खरीदारी शुरू हो जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 189.40 अंक की मजबूती के साथ 19,632.95 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने प्री ओपनिंग सेशन में भी आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। सेंसेक्स 355.95 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 65,289.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 151.60 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,595.15 अंक के स्तर पर बना हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानि सोमवार को सेंसेक्स 325.58 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,933.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी ने 82 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 19,443.55 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।