TAASIR HINDI NEWS NETWORK RIZWI
सिमडेगा में कोलेबिरा थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित
सिमडेगा, 4 नवंबर
जिले में जवान सत्यजीत कच्छप के आत्महत्या मामले में कोलेबिरा थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी को डीआईजी अनूप बिरथरे के आदेश पर एसपी ने निलंबित कर दिया। साथ ही अंशु कुमार झा को कोलेबिरा थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
बताया जाता है कि कोलेबिरा थाना में तैनात जवान सत्यजीत कच्छप की आत्महत्या मामले की जांच के लिए डीआइजी अनूप बिरथरे शुक्रवार को सिमडेगा के कोलेबिरा थाना पहुंचेकर जांच की थी। इस दौरान थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी की लापरवाही की बात सामने आई, जिसके बाद शनिवार को निलंबन का आदेश दिया गया।
डीआईजी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए एसपी सौरभ कुमार ने थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। जवान सत्यजीत कच्छप को पुलिसकर्मियों के द्वारा थाने लाये जाने के दौरान जवान सत्यजीत के पास ही मौजूद हथियार को जब्त नहीं किया गया था और बाद में उसी हथियार से सत्यजीत कच्छप ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
जांच में यह बात पता चला कि यदि सत्यजीत कच्छप को थाना लाए जाने के क्रम में उनके सरकारी हथियार को जब्त कर लिया जाता तो इस घटना को रोका जा सकता था। प्रारंभिक स्तर पर थाना प्रभारी समेत चारों पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आने के बाद उन्हें निलंबित किया गया।