एसएसबी के 65वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ

TAASIR :– S M HASSAN –04 Dec

सशस्त्र सीमा बल के 65वीं वाहिनी बेतिया कैंप बगहा द्वारा, नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 ग्रामीण  युवकों के लिए 30 दिवसीय कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आर बी सिंह,कार्यवाहक कमांडेंट  के मार्गदर्शन में शुरू हुआ। जिसमें रूपलाल सहायक कमांडेंट, दीपक पावे, सरपंच बनकटवा कर्महिया पंचायत, भूपनारायण महतो बीडीसी बनकटवा कर्महिया पंचायत, अनिल काज़ी प्रधानाध्यापक राजकीय उत्तक्रमित उच्चतर  मध्य विद्यालय बनकटवा, विजेंद्र कुमार प्रशिक्षक कंप्यूटर प्रशिक्षण आदि की उपस्थिती में किया गया । इस  कार्यक्रम में बनकटवा दोन, शेरवा दोन, कर्महिया, रूपालिया दोन इत्यादि गांव  के 20 युवाओं  को कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए  चयनित किया गया। सहायक कमांडेंट रूपलाल ने कहा कि, यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 4 दिसंबर से 2 जनवरी 2024 तक सेरेटा संस्थान के सहयोग से चलाया जाएगा। जिसमे भाग लेने वाले युवकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस  प्रशिक्षण से स्थानीय युवक स्वावलंबी बनेंगे । एसएसबी द्वारा आगामी दिनो में कल्याणकारी कार्यक्रम कराए जाएंगे । इस प्रशिक्षण के समापन के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेंगे । केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक भारत श्रेष्ठ भारत, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम, हर दिन हर घर आयुर्वेद कार्यक्रम के साथ साथ ग्रामीण बालिकाओं सिएएपिफ में भर्ती होने से संबन्धित दिशानिर्देशों को भी इस कार्यक्रम में बताया गया।