कूचबिहार U-19: वैभव और आलम के शतक से बिहार पहली पारी में छ्ह विकेट पर 404 रन

TAASIR :– S M HASSAN –01 Dec

पटना:  जमशेदपुर (झारखंड) के कीनन स्टेडियम में कूचबिहार U-19 ट्रॉफी के मैच के पहले दिन बिहार की टीम ने  वैभव सूर्यवंशी और मो आलम के शतक के बदौलत, झारखंड के खिलाफ पहली पारी में छ्ह विकेट पर 404  रन बनाकर बिहार की स्थिति को मजबूत कर दिया है। इस मैच में टॉस जीतकर बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  वैभव सूर्यवंशी के 151 रन, मो. आलम के 157 रन नाबाद के डैम पर  छ्ह विकेट पर 405 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया है। बिहार की ओर से चन्दन कुमार 38 रन, अनिमेष कुमार 16 रन तौफीक 3 रन, हिमांशु नागर 2 रन और हर्ष राज 18 रन बनकर आउट हुए। झारखंड की ओर से अभिषेक ने 3 विकेट तथा प्रिंस, वरुण और तनिश ने 1-1 विकेट लिए।

विजय हज़ारे: उत्तराखंड से हारा बिहार

पटना: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए विजय हज़ारे टूर्नामेंट में उत्तराखंड ने बिहार को 75 रनों से हरा दिया। इस मैच में बिहार की टीम ने टॉस जीतकर उत्तराखंड को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। उत्तराखंड की टीम 48.4 ओवर में 191 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में बिहार की टीम महज 35.1 ओवर सभी विकेट खोकर 116 रन हीं बना सकी, और बिहार को 75 रनों से हार का सामना करना परा।

उत्तराखंड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कुनाल चंदेला 45 रन, अभय नेगी 38 रन, डी नेगी 23 रन, दीपेश नाइवाल 19 रन, राजन 13 रन, कमल 10 अवनीश 7 रन तथा मयंक मिश्रा 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अग्रिम तिवारी 12 रन बनाकर नाबाद रहे। बिहार की ओर से नवाज और गनी ने 3-3 विकेट तथा वीर प्रताप और हर्ष विक्रम ने 1-1 विकेट लिए, जबकि दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुए।

जवाब में बिहार की ओर से बल्लेबाजी करते हुए बिपिन सौरभ 44 रन, सकिबुल गनी 34 रन, वीर प्रताप 10 रन, बाबुल 8 रन, आशुतोष अमन 3 रन, इमरान नज़ीर 2 रन बनाकर तथा श्रमण निग्रोध, नवाज़ और हर्ष विक्रम सिंह बिना खाता खोले  आउट हुए, जबकि हिमांशु सिंह चार रह बनाकर नाबाद रहे। उत्तराखंड की ओर से राजन ने 5 विकेट, अवनीश सुधा ने दो विकेट तथा अभय नेगी, अग्रिम तिवारी और मयंक मिश्रा ने 1-1 विकेट लिए। बिहार का अगला मैच 3 दिसंबर को मिज़ोरम से है।

विजय मर्चेन्ट U-16: छत्तीशगढ़ को मिली पहली पारी में बढ़त, पहले दिन 21 विकेट गिरे

पटना: पुणे के वीरांगन क्रिकेट एकेडमी में विजय मर्चेन्ट U-16 ट्रॉफी के मैच के पहले दिन कुल 21 विकेट गिरे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम पहली पारी में 46 ओवर में हीं 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

 जबकि छत्तीशगढ़  की टीम भी पहली पारी में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, नतीजतन छत्तीशगढ़ की टीम को पाही पारी में 33 रनों की बढ़त मिल गई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिहार का स्कोर दूसरी पारी में एक विकेट पर 30 रन है।