जनसंवाद में पदाधिकारियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया

TAASIR :– S M HASSAN –01 Dec

हसनपुरा (सीवान) प्रखंड के सहुली स्थित पब्लिक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज खेल ग्राउंड में शुक्रवार जनसंवाद कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सुनिल कुमार, बीडीओ राजेश्वर राम,बीपीआरओ शालू कुमारी, पीओ अरविंद कुमार दास, सीओ प्रभात कुमार, आरओ स्नेहा,
बीईओ राजकुमारी,
एमओवाइसी डॉ अभय कुमार, सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह, बीसीओ मिथलेश कुमार व बीसी अनिल कुमार राम ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एसडीओ श्री कुमार ने
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों ने जन कल्याणकारी योजनाओं यथा शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, आइसीडीएस, जीविका, कृषि, जनवितरण, राजस्व आदि के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। मंच संचालन शिक्षक परवेज अशरफ ने किया। मौके पर कृषि समन्वय बृजबलिस्टर सिंह, उपेंद्र कुमार,सहायक तकनिकी प्रबंधक रजनिश कुमार बैठा,लेखापाल विजय कुमार,नाजिर बालक प्रसाद,बीएमसी रंजीत मिश्रा, जेई प्रमोद कुमार,एग्जीक्यूटिव सहायक विकास कुमार, जेई सतीश कुमार, एलएस पुष्पा कुमारी, निलम सिंह, आशा कुमारी,निर्मला कुमारी सहित अब्दुल रहमान,विकास कुमार,फार्मासिस्ट शाहिद अंसारी, एएनएम माधवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।