मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना में उच्च विद्यालय माफ़ी के बच्चे हुए शामिल

TAASIR :– S M HASSAN –13 Dec

 मो० दानिश / बिहार शरीफ
——————————
 मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना में उच्च विद्यालय माफ़ी नालंदा के सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने भागेदारी की. इस दौरान उन्हें नालंदा खंडहर, वेणु वन, विरायतन, जापानी मंदिर आदि जगहों पर भ्रमण कराया गया. तथा उन्हें ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान बच्चे नालंदा खंडहर और जापानी मंदिर को देखकर अत्यधिक प्रभावित हुए. तथा मुख्यमंत्री के इस परिभ्रमण योजना की प्रशंसा की. परिभ्रमण टीम में विद्यालय के  प्रधानाध्यापक एस. एम शमशाद हैदर समेत सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी ने अपनी शिरकत दर्ज की.