कानून व्यवस्था से लेकर बैंक लूटकांड का खुलासा नए एसपी अमित रंजन के लिए है चुनौती

अररिया, 27 जनवरी 

बदलते सियासी बयार के बीच बड़े पैमाने पर बिहार में आईएएस और आईपीएस के साथ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।जिसके तहत अररिया में नए एसपी के रूप में भागलपुर में सिटी एसपी के रूप में पदस्थापित 2018 बैच के आईपीएस अमित रंजन को अररिया का नया एसपी बनाया गया है। इससे पहले भागलपुर सिटी एसपी के साथ अमित रंजन पटना सिटी के अनुमंडल पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के मूल निवासी अमित रंजन शांत स्वभाव के हैं और पटना और भागलपुर में सिटी एसपी के रूप में कई बड़े मामलों का उद्भेदन कर चुके हैं।अररिया में नए एसपी के रूप में अमित रंजन को कई चुनौतियों से सामना करना पड़ सकता है जिले में लचर पुलिसिंग व्यवस्था उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है।

लगातार लूट,छिनतई सहित अन्य अपराधिक वारदातों पर लगाम के साथ दिन दहाड़े एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड मामले का खुलासा उनके लिए पहली और बड़ी चुनौती है।एक्सिस बैंक लूटकांड के पांच दिनों के बाद तीन डीएसपी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में अलग अलग गठित एसआईटी अब तक इस लूटकांड को लेकर कोई खास सफलता अर्जित नहीं कर पाई है।ऐसे में एक्सिस बैंक लूटकांड का उद्भेदन उनके लिए सबसे पहली और बड़ी चुनौती है।इसके अतिरिक्त अररिया जिला भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित है।जहां राष्ट्र विरोधी तत्व भी सक्रिय रहते हैं।हालांकि सीमावर्ती क्षेत्र में कई एसएसबी सहित एजेंसी काम करती है।

उनके साथ तालमेल कर तस्करी,मवेशी चोरी,लूटकांड,सेंधमारी और सुरक्षा के साथ विधि व्यवस्था संधारण चुनौती है।नेशनल हाइवे पर पुलिस द्वारा वसूली पर रोक से लेकर व्यवसायी समेत आम नागरिकों के जेहन में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना भी एसपी के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं।अररिया जिला में वर्तमान परिपेक्ष्य में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिकारियों की मौजूदगी के बीच असामाजिक तत्व हंगामा कर कुर्सियां तोड़ती रही और मौके से पुलिस नदारद रही।जबकि उस समय जिले के कई वरीय अधिकारी टाउन हॉल में मौजूद थे।