ममता बनर्जी ने कहा – राहुल गांधी पर बंगाल में नहीं बिहार में हुआ हमला

कोलकाता, 31 जनवरी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हमले को लेकर कांग्रेस और तृणमूल में तकरार तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया है कि बंगाल के मालदा में तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की उस गाड़ी पर पत्थर फेके जिसमें वह बैठे हुए थे। हालांकि ममता बनर्जी ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। मालदा जिले में ही मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक पदयात्रा के बाद संबोधन करते हुए कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। राहुल गांधी पर हमला बंगाल में नहीं बल्कि बिहार के कटिहार में हुआ है। ममता ने कहा कि मेरे पास खबर है। ऐसा बंगाल में कुछ नहीं हुआ है। केवल हवा बनाने की कोशिश हो रही है।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी कि गाड़ी के पीछे का शीशा पत्थर लगने की वजह से टूट गया है। अधीर चौधरी ने आरोप लगाया है कि पुलिस राहुल गांधी की सुरक्षा में कोताही बरत रही है।