महागठबंधन के जनविश्वास रैली को महागठबंधन नेता तेजस्वी यादव करेंगे 27 फरवरी को संबोधित

TAASIR :– S M HASSAN –20 FEB

बेगूसराय: कार्यानंद भवन बेगूसराय में सीपीएम के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में महागठबंधन की बैठक हुई।एजेंडा प्रस्तुत करते हुए महागठबंधन के बेगूसराय जिला संयोजक पूर्व विधायक व सीपीआई जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन के बैनर तले जानविश्वास यात्रा 20 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित है जिस रैली को पूर्व उपमुख्यमंत्री व महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे, इसी क्रम में बेगूसराय जिला में 27 फरवरी को 3:30 आईटीआई मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यह जन विश्वास रैली महागठबंधन के द्वारा 2020 में शिक्षा,स्वास्थ्य व रोजगार के जो नारे दिए गए थे जिसका एक बड़ा भाग महागठबंधन की सरकार ने पूरा करके अपने घोषणा को लागू किया। उन बचे हुए कार्यों को आगे के दिनों में पूरा करने का संकल्प लेगा।बैठक को राजद जिला अध्यक्ष मोहित यादव,कांग्रेस नेता रामविलास सिंह,सीपीएम के जिला मंत्री रत्नेश सिंह,एआईवाईएफ के जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला,एआईएसएफ राष्ट्रीय सचिव अमीन  हमजा ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 24 फरवरी को सभी प्रखंडों में महागठबंधन की बैठक आयोजित की जाएगी। 25 और 26 फरवरी को सघन प्रचार अभियान होगा तथा 27 फरवरी को सभी पंचायत से जनता संगठित होकर आईटीआई मैदान के लिए कूच करेगा।महागठबंधन की बैठक के दौरान राजद नेत्री अनिता कुमारी,मनोज कुमार,सीपीआई नेता संजीव कुमार सिंह इत्यादि थे।