बिहार दौरे पर राजनाथ सिंह, लोकसभा की 4 सीटों पर फोकस, चुनावी सभा को भी करेंगे संबोधित

मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस कड़ी में पार्टी के बड़े नेताओं का चुनाव प्रचार शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव को लेकर बुधवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान रक्षा मंत्री की दरभंगा जिले के घनश्यामपुर में चुनावी रैली भी होनी है जहां वो लोगों को संबोधित करेंगे. जानकारी के मुताबिक राजनाथ सिंह 4 लोकसभा क्षेत्र के नेताओं से बात करेंगे. राजनाथ सिंह का सीतामढ़ी और सीवान जिले में भी कार्यक्रम है, इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के मशहूर पुनौरा धाम में भी दर्शन करने जाएंगे, इसके अलावा इन चार लोकसभा सीटों के बीजेपी नेताओं संग बैठक करेंगे. राजनाथ सिंह बुधवार सुबह 10 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. सूचना के मुताबिक यहां से वो सीतामढ़ी के पुनौरा धाम के लिए रवाना होंगे. सीतामढ़ी में बुद्धिजीवियों के साथ उनका संवाद होगा. राजनाथ सिंह इसके बाद सीतामढ़ी से सीवान के लिए रवाना होंगे. सीवान में भी उनकी बीजेपी नेताओं के साथ बैठक होनी है, इसमें चार लोकसभा सीटों- सीवान, छपरा, गोपालगंज और महाराजगंज के पार्टी नेता शामिल होंगे. दोपहर में वो सीवान से वापस दरभंगा लौटेंगे. राजनाथ सिंह घनश्यामपुर में राजकीय जनता उच्च विद्यालय, शिवनगर घाट मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. बिहार से राजनाथ सिंह शाम के 5 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे. मालूम हो कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर आने वाले हैं. राजनाथ सिंह के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं में खासा जोश है. आपको बता दें कि पीएम मोदी की 2 मार्च को बेगूसराय और औरंगाबाद में जनसभा प्रस्तावित है.