रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का निधन, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

जाने माने रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उनके बेटे राजिल सयानी ने बुधवार को यह जानकारी दी. सयानी को मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. राजिल ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से अमीन सयानी का शाम करीब सात बजे एचएन रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया. रेडियो सुनने का शौक रखने वालों के कानों में आज भी सयानी की आवाज में ‘नमस्कार भाइयों और बहनों, मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं’ गूंजता है. कार्यक्रम ‘बिनाका गीतमाला’ ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई. लोग हर हफ्ते उन्हें सुनने के लिए बेकरार रहा करते थे. उनका जन्म 21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में हुआ था. मंगलवार को हार्ट अटैक आने के बाद उनके बेटे राजिल उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए थे जहां पर कुछ देर बाद इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उनके निधन पर शोक जताया है. शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘यह जानकर दुख हुआ कि रेडियो की आवाज अमीन सयानी जी अब नहीं रहे. सयानी जी अपने पीछे एक खालीपन छोड़ गए हैं जिसे भरना मुश्किल होगा. उनकी स्वर्णिम विरासत उन्हें अमर बनाती है. उनके संबंधी, प्रियजनों और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना, शांति.’ अमीन सयानी को हाई ब्लड प्रेशन और उम्र संबंधी अन्य बीमारियां थीं और पिछले 12 साल से पीठ दर्द‌ की शिकायत भी थी. यही वजह है कि उन्हें चलने‌ के लिए वॉकर‌ का इस्तेमाल करना पड़ता था. अमीन सयानी के नाम पर 54,000 से ज्यादा रेडियो कार्यक्रम प्रोड्यूस/कम्पेअर/वॉयसओवर करने का रिकॉर्ड दर्ज है. लगभग 19,000 जिंगल्स के लिए आवाज देने‌ के लिए भी अमीन सयानी का नाम लिम्का बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. उन्होंने भूत बंगला, तीन देवियां, कत्ल जैसी फिल्मों में अनाउंसर के तौर पर भी काम किया था. रेडियो पर सितारों पर आधारित उनका शो ‘एस कुमार्स का फिल्मी मुकदमा’ भी काफी लोकप्रिय साबित हुआ था. कल दक्षिण मुम्बई में अमीन सयानी का अंतिम संस्कार होगा.