असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी (एआईएमआईएम) ने प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।

बिहार में जदयू-भाजपा और राजद के सामने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टी भी चुनावी रण में कूदेगी। पार्टी की ओर से प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया गया।  बता दें कि पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहले ही लोकसभा चुनाव में उतरने को लेकर एलान किया था। बुधवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर 11 सीटों के बारे में जानकारी दी।विधायक अख्तरुल ईमान ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि हम बिहार की 40 में से 11 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ये सीटें अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, काराकाट, बक्सर, गया और भागलपुर हैं। इन पर हम चुनाव लड़ेंगे। अख्तरुल ईमान ने यह भी कहा कि बिहार में और राष्ट्रीय स्तर पर हमने वोटों का बिखराव ना हो इसके लिए बड़ी कोशिश की। हमने इसके लिए इंडी गठबंधन में शामिल होने का इरादा किया। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने हमारे सीने पर खंजर भी भोंका। हमारे लोग तोड़ लिए गए, लेकिन राष्ट्रहित में, दलितों के हित में जरूरी है कि मैं उनका साथ देता। हम लोगों ने बड़ी कोशिश की, लेकिन अब भी ढाक के तीन पात हैं। ये सारी पार्टियां ये चाहती हैं कि दलितों का वोट लें, लेकिन इनको कहीं भी प्रतिनिधित्व में हिस्सेदारी ना दें। ये बड़े दुख की बात है। नतीजा ये हो रहा है कि हम लोगों पर दबाव है पार्टी के तमात कार्यकर्ताओं और समर्थकों का कि हम इतना प्रयास करते हैं, अगर हम इस तरह से विफल हो जाएं तो कैसे क्या होगा? इस वजह से हम लोगों ने बिहार में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। चार सीटें इनमें से हमारी सीमांचल की हैं।