चुनाव आयोग आज करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग 16 मार्च दोपहर 3 बजे के करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस ECI के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव होगी. चुनाव कितने चरणों में होगा, किन तारीखों में किन राज्यों में होगा. ऐसी तमाम डिटेल आज जारी होगी. गुरुवार को ही दो नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए हैं. पहले से ही ऐसी संभावना जताई जा रही थी, नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बाद ही चुनाव की डेट्स जारी की जाएगी. तारीखों का ऐलान करीब आते ही देश के रजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी की ओर से चुनावी मैदान में उतारे जाने वाले दो कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है. कांग्रेस के कैंडिडेट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों से लेकर हर एक अपडेट की जानकारी यहां पाएं. राजनीतिक दलों ने आम चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि चुनाव आयोग सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव एक साथ या अलग-अलग कराने पर फैसला करेगा.  भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने कुल 303 सीटें जीतते हुए सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को 52 सीटों पर पीछे छोड़ दिया था. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “INDIA गठबंधन की ओर से बार-बार यह कहा गया है कि अगर भाजपा से मुकाबला करना है तो INDIA गठबंधन के तहत एकजुट होकर हम यह कर सकते हैं. पहले हमने देखा था कि बिहार-बंगाल की पार्टियां इसे लेकर एकजुट भी हुई थीं. ममता बनर्जी ने तो राहुल गांधी को अपना नेता भी मान लिया था लेकिन इसके बाद क्या हुआ यह उनसे पूछना चाहिए. अंदर की बात क्या है यह पता नहीं, शायद इसके पीछे कोई दूसरा राज़ हो सकता है.” लोकसभा चुनाव को लेकरव बिहार के छपरा के डीएम अमन समीर ने राजनैतिक दलों के सभी पोस्टर हटाने के निर्देश दिए. लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के बाद आज दो अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. शाम 5 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस. शाम 6 बजे रूम नंबर 207 समाहरणालय रांची में उपयुक्त करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. आज कांग्रेस की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता दोपहर 3 बजे होगी. प्रेस वार्ता राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा और महिला प्रदेश अध्यक्ष फुलो देवी नेताम के निर्देश पर होगी. प्रेस वार्ता नारी न्याय गारंटी योजना विषय पर होगी. राजीव भवन में प्रेस वार्ता का आयोजन होगा. बीजेपी लोकसभा मध्य प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह का आज हरदा और बैतूल का दौरा करेंगे. डॉ. महेन्द्र सिंह पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. डॉ. महेन्द्र सिंह 11.30 बजे हरदा में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 3 बजे बैतूल में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे.