लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने एक बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया है. गौतम गंभीर ने राजनीति से दूरी बनाने का फैसला लिया है. इससे साफ है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट की वजह से अपनी रानजीतिक जिम्मेदारियों से आजाद होना चाहते हैं. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से कर्तव्य मुक्त किए जाने की गुहार लगाई है. गौतम गंभीर ने शनिवार सुबह अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, ‘मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से अनुरोध किया है कि मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं. मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं. जय हिन्द!’ पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके ट्वीट ने इस बात की ओर इशारा कर दिया. यही वजह है कि उन्होंने सियासी दायित्वों से आजाद होने की अपील की है. गौतम गंभीर साल 2011 में विश्व चैंपियन टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने 2011 विश्व कप में अपनी बल्लेबाजी से बड़ा योगदान दिया था. गौतम गंभीर 147 वनडे क्रिकेट खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 5238 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 34 अर्धशतक शामिल है. पिछली बार गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर थे, मगर इस साल के लिए वह केकेआर से जुड़ गए हैं.