सदियों में कोई एक पैदा होती है नीतीश कुमार जैसी शख्सियतः राजीव रंजन

पटना माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री राजीव रंजन ने आज कहा है कि जिस बिहार के बारे में लोग कहते थे कि यहां कुछ नहीं हो सकता उसे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अपने अथक परिश्रम से संभावनाओं का प्रदेश बना दिया है। जिस राज्य में लोग शाम होते ही घरों से निकलते नहीं थे, वहां आज देर रात तक दुकानें खुली रहती हैं। पहले के राजनेताओं के कारण ‘बिहारी’ शब्द शर्मिंदगी का विषय बन गया था उसे आज मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने गर्व का विषय बना दिया है। वास्तव में अपने कामों से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अपना नाम उन शख्सियतों में दर्ज करा लिया है जो सदियों में एक बार पैदा होते हैं। श्री नीतीश कुमार जी के कामों का बखान करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार से पहले सड़कों की जगह गड्ढे होते थे, लेकिन आज बिहार के किसी कोने से लोग पांच घंटों में राजधानी पहुंच सकते हैं। यहां तक कि आज गांव-गांव में बिजली, पानी, सड़क, रसोई गैस व शौचालय जैसी सुविधायें पहुंच चुकी है। जीविका के माध्यम से महिलाओं में स्वावलंबन की भावना जागृत हुई है। वहीं नीतीश सरकार द्वारा चलाई गयी साईकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना आदि से बेटियां पढ़-लिख कर आत्मनिर्भर बन रही हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि यह मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की ही हिम्मत थी कि समाज के गरीब तबकों की पीड़ा को देखते हुए उन्होंने हजारों करोड़ का नुकसान उठा कर राज्य में शराबबंदी को लागू किया। इससे न केवल महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचारों पर अंकुश लगा बल्कि गरीबों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ। शराब में खर्च होने वाले उनके पैसे आज बच्चों के पोषण और शिक्षा पर खर्च हो रहे हैं। इसी तरह इस समाज के हित के लिए नीतीश सरकार ने बाल विवाह और दहेज़ प्रथा जैसी कुरीतियों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाये हैं, जिसका सकारात्मक प्रभाव आज हरतरफ देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार जी के कारण ही बिहार देश का पहला राज्य बना जहां महिलाओं को सरकारी नौकरी में सशक्त हिस्सेदारी दिलाने के लिए 35 फीसदी का आरक्षण दिया गया। सरकार ने महिलाओं के लिए शिक्षा विभाग की नौकरियों में 50 प्रतिशत तक आरक्षण का प्रावधान भी किया है। सरकार के इस कदम से नियोजित शिक्षकों की कुल संख्या 3 लाख 51 हजार में करीब 2 लाख से अधिक महिलाएं हैं। वहीं सरकारी दफ्तरों में पोस्टिंग में भी महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। इसी के परिणाम स्वरूप आज राज्य में 29,175 महिलाएं पुलिस विभाग में काम कर रही हैं। गौरतलब हो कि यह संख्या देश के किसी भी राज्य से ज्यादा है। जदयू नेता ने कहा कि नीतीश सरकार के कामों से आम बिहारवासियों के जीवनस्तर में भी अभूतपूर्व सुधार हुआ है। राज्य की 10.64 : की विकास दर जहां देश से अधिक है वहीं प्रति व्यक्ति आय भी लगातार बढती हुई 59,637 तक पहुंच गयी है। इसी तरह नीतीश राज में बिहार की गरीबी उन्मूलन की दिशा में भी अभूतपूर्व काम हुआ है। 18.13 : की दर के साथ सरकार के प्रयासों से राज्य के 2.25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं।