नई दिल्ली, 19 मार्च
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि भारत नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैतों और आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रधानमंत्री ने यह बात बल्गेरियाई राष्ट्रपति रुमेन राडेव के एक्स पोस्ट के जवाब में कही। राडेव ने बुल्गारियाई अपहृत जहाज को बचाने के लिए भारतीय नौसेना के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद दिया और बताया कि इसमें सात बल्गेरियाई नागरिक भी थे।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया और कहा कि वे राष्ट्रपति के संदेश की सराहना करते हैं। हमें खुशी है कि 7 बुल्गारियाई नागरिक सुरक्षित हैं और जल्द ही घर लौट आएंगे।उल्लेखनीय है कि ‘रूएन’ जहाज को पिछले साल दिसंबर में अरब सागर में समुद्री डकैतों ने पकड़ लिया था। इसमें बुल्गारियाई, म्यांमारी और अंगोलन नागरिक थे।