नई दिल्ली, 29 अप्रैल
संदेशखाली में महिलाओं के साथ यौन शोषण और जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में सीबीआई जांच के कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ पश्चिम बंगाल सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जुलाई तक के लिए टल गई है। पश्चिम बंगाल सरकार ने कोर्ट से खुद सुनवाई टालने का आग्रह किया।
पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जांच में कुछ नए बिंदु सामने आए हैं, जिन्हें हम कोर्ट में रखना चाहते है इसलिए मामले की सुनवाई अभी टाल दी जाए। जस्टिस बीआर गवई की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई टालने के राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार कर लिया। हालांकि, कोर्ट ने साफ किया कि यहां याचिका लंबित रहने का हवाला देते हुए हाई कोर्ट में किसी राहत की मांग सरकार नहीं करेगी।
सुनवाई के दौरान जस्टिस गवई ने हैरानी जताई कि किसी एक शख्स (शाहजहां शेख) के खिलाफ लगे आरोपों की सीबीआई जांच के खिलाफ राज्य सरकार क्यों अपील दायर कर रही है