रांची, 19 जून
राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी सहित सभी स्कूल अब सुबह सात बजे से दिन के 11: 30 तक संचालित किये जायेंगे। इस संबध में बुधवार को स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि राज्य में गर्मी और उष्ण लहर की स्थिति को देखते हुए यह आदेश दिया गया है।
बताया गया है कि कक्षा केजी से लेकर 12 वीं तक की कक्षाएं सुबह सात से 11: 30 तक चलेगी। यह व्यवस्था अगले आदेश तक लागू रहेगी। झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।