चिराग पासवान बोले, देश में फिर एक बार मोदी सरकार

नई दिल्ली, 4 जून 

लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन पूर्ण बहुमत के आंकड़े से 30 सीटों की कमी है। ऐसे में उसे अन्य पार्टियों से सहयोग चाहिए होगा। राजग गठबंधन अपने दम पर 296 के आस-पास दिखाई दे रहा है। ऐसे में जरूरत होगी कि गठबंधन के सहयोगी साथ बने रहें।

इसी क्रम में लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास, जिसे बिहार में पांच सीटों पर जीत मिलती दिखाई दे रही है, उसके नेता चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा दिलाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश में फिर एक बार-मोदी सरकार बनेगी।

पासवान ने ट्वीट कर कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में वे और उनकी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) मजबूती के साथ खड़ी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। देश को पुनः तीसरी बार एक मजबूत और सशक्त सरकार मिलने जा रही है।