लखनऊ, 22 जून
लखनऊ संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर आये रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता डाॅ. लालता प्रसाद मिश्र के आवास पर भारतीय सेना की प्रथम सर्जिकल स्ट्राइक पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक रिटायर आईएएस त्रिलोकी नाथ मिश्रा हैं।
उत्तर प्रदेश के जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता डाॅ. लालता प्रसाद मिश्रा (एलपी मिश्रा) ने बताया कि बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष और रिटायर आईएएस त्रिलोकी नाथ मिश्रा की 1965 के वार पर लिखित पुस्तक भारतीय सेना की प्रथम सर्जिकल स्टाइक का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विमोचन किया। यह विमोचन का कार्यक्रम उनके आवास पर ही हुआ। कल उनके आवास पर आये रक्षामंत्री ने पुस्तक के नाम की तारीफ भी की।
डाॅ. लालता प्रसाद मिश्रा ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का उनके आवास पर आना हुआ तो वह बेहद प्रसन्न हुए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पुस्तक पढ़ना पसंद है। इसे ध्यान में रखकर एक नवीन पुस्तक उन्हें भेंट की। यह पुस्तक राम मंदिर की लालसा और इसको पूर्ण होने पर आधारित है। पुस्तक का नाम ”कराविंग फार राम मंदिर एंड फुलफिलमेंट’ है। यह पुस्तक एक बड़े सांस्कृतिक संघर्ष की कहानी है।