मप्र: कमलनाथ ने स्वीकारी बेटे की हार, कहा- जनता का फैसला मुझे स्वीकार


भोपाल/छिंदवाड़ा, 4 जून

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर मतगणना जारी है। प्रदेश में भाजपा क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है। कांग्रेस का गढ़ रही छिंदवाड़ा सीट पर भाजपा सेंध लगाती नजर आ रही है। यहां 40 वर्ष का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस करारी पराजय की ओर बढ़ रही है। यहां भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने छठे राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार नकुल नाथ पर 55 हजार से अधिक मतों की बढ़त बना ली है।

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और सांसद नकुल नाथ पीछे चल रहे हैं। कमल नाथ ने बेटे नकुल नाथ की हार स्वीकार कर ली है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा की जनता का जो फैसला है, उसे मैं स्वीकार करता हूं। आईएनडीआईए के पक्ष में जो रुझान आए हैं, वे बहुत अच्छे हैं। दूसरे दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने का प्रयास करना चाहिए। बता दें कि बेटे के लिए छिंदवाड़ा में चुनाव की कमान पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने संभाली थी।