रांची, 25 जून
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला मामले के आरोपित मोहमद इरशाद को परीक्षा देने की इजाजत रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने मंगलवार को दे दी। झारखंड प्राइमरी स्कूल एंट्रेंस आचार्या कंबाइंड की परीक्षा 27 जून को है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इरशाद ने कोर्ट में याचिका दायर कर अनुमति मांगी थी। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन ने इसकी स्वीकृति दी है। पुलिस कस्टडी में इरशाद परीक्षा में शामिल होगा। परीक्षा खत्म होने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा।
इस संबंध में मोहम्मद इरशाद ने 24 जून को पीएमएलए कोर्ट में याचिका दायर की थी। ईडी ने 16 अप्रैल को मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से वह जेल में है। उसे फर्जी डीड बनाने के सिंडिकेट में लिप्त पाया गया है। फर्जी डीड के जरिए जमीन पर कब्जा करने और खरीद-बिक्री करने का उसपर आरोप है। बड़गाई की 8.86 एकड़ की जमीन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी जेल में बंद हैं।