– 12 बजे तक ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 3 लाख करोड़ का इजाफा
नई दिल्ली, 03 जून
एग्जिट पोल के रुझानों का सोमवार को शेयर मार्केट पर काफी असर पड़ा है। केंद्र में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी की सरकार के गठन की संभावना दिखने के कारण बाजार पर तेजड़ियों के कब्जे से अडाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है। शेयर मार्केट में लिस्टेड अडाणी ग्रुप की कंपनियों के सभी शेयर आज रॉकेट की तरह तेज रफ्तार में बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं।
अडाणी ग्रुप के शेयरों में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट में लिस्टेड ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप कुल मिलाकर 20 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है। दिन के पहले सत्र के कारोबार के दौरान ही अभी तक अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों का मार्केट कैप लगभग 3 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ चुका है।
अगर अडाणी ग्रुप के सभी शेयरों की बात की जाए, तो दोपहर 12 बजे तक सबसे अधिक तेजी अडाणी पोर्ट्स और अडाणी पावर के शेयरों में दिख रही थी। दोपहर 12 बजे तक अडाणी पोर्ट्स का शेयर 10.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,590.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह अडाणी पावर 13.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 859 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
इसके अलावा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइज के शेयर 7.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,681.15 रुपये के स्तर पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 4.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,999 रुपये के स्तर पर, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशन्स के शेयर 8.13 प्रतिशत की उछाल के साथ 1,214.05 रुपये के स्तर पर, अडाणी विल्मर के शेयर 3.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 367.50 रुपये के स्तर पर, अडाणी टोटल गैस के शेयर 7 प्रतिशत उछल कर 1,111.90 रुपये के स्तर पर, एसीसी के शेयर 4.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,648.95 रुपये के स्तर पर, अंबुजा सीमेंट के शेयर 4.26 प्रतिशत की मजबूती के साथ 661.30 रुपये के स्तर पर और एनडीटीवी के शेयर 6.27 प्रतिशत की उछाल के साथ 263.55 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।