प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के विभिन्न विभागों और कार्यकारी अध्यक्षों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

रांची, 13 जुलाई 

कांग्रेस के विभिन्न विभागों और कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को कांग्रेस भवन में हुई। बैठक में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, डाटा एनालिसिस विभाग के अध्यक्ष शामिल थे। बैठक में राजेश ठाकुर ने सभी विभाग के अध्यक्षों को कई निर्देश दिये।

ठाकुर ने कहा कि सभी विभाग समाज के अलग-अलग वर्गों से जुड़े हुए हैं और उनकी जिम्मेदारी है कि उस समाज की समस्याओं से रूबरू हों ताकि इसे उचित पटल पर रखकर उन समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इसके लिए आवश्यक है कि प्रत्येक विभाग बैठक आयोजित करे और इस बैठक में समाज से जुड़े प्रबुद्ध लोगों को आमंत्रित कर सामाजिक समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करे। साथ ही सभी समस्याओं की सूची और उसके निदान का एक फोल्डर तैयार करें।

ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने 10 वर्षों में अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग के खिलाफ जितने भी निर्णय लिए गए हैं उसे बिंदुवार और स्पष्ट रूप से जनता के बीच रखें ताकि जनता इनके कारनामों को भूल न सके। ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में उनके सलाहकारों द्वारा सामाजिक विषमता को बढ़ाने का हर संभव प्रयास किया गया। जनता इनके नब्ज को पहचान चुकी थी, जिसके कारण चुनाव में इन्हें मुंह की खानी पड़ी और इसका सिलसिला लगातार जारी है।

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि यदि समाज में संतुलन रखना है तो हर वर्ग की समस्याओं को जानना और संविधान प्रदत अधिकार देना जरूरी है ताकि किसी के साथ भेदभाव ना हो। झारखंडी जनता की सोच सामाजिक उत्थान के साथ-साथ समाज में एकता बनाए रखने की है। इसमें विभेद पैदा करने वालों को नकारने का काम जनता ने हमेशा किया है। जलेश्वर महतो ने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ों अल्पसंख्यकों आदिवासी अनुसूचित जाति के हक की आवाज हमेशा उठाई है। इसी कारण कांग्रेस जातिगत जनगणना कराने और जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी की आवाज को बुलंद कर रही है।

शहजाद अनवर ने कहा कि झारखंड में अल्पसंख्यकों के विकास के लिए महागठबंधन की सरकार ने अनेक काम किए हैं लेकिन लोगों के बीच उसे पहुंचना जरूरी है। विधानसभा चुनाव में समय कम है। जनता के लिए किए गए कार्य सरकार की वापसी करेगी लेकिन हमें विपक्ष से सावधान रहना है जो झूठा प्रचार कर सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस के सभी विभागों से प्राप्त समस्याओं को एक प्लेटफार्म पर लाकर उस पर मंथन आवश्यक है।

बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलको, राकेश सिन्हा, संजय लाल पासवान, सोनाल शांति, खुर्शीद हसन रूमी, अभिलाष साहू अभिलाष साहू, मंजूर अहमद अंसारी, केदार पासवान, जसाइ मराडी और पप्पू अजहर उपस्थित थे।