-देवघर में बनेगा बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर : मिथलेश
देवघर, 21 जुलाई
प्रदेश के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर और मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने संयुक्त रूप से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को राजकीय श्रावणी मेला 2024 का उद्घाटन किया। मिथलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने अन्य धार्मिक जगह की तरह बाबा बैद्यनाथ में भी कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई है।
मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पावन व पवित्र श्रावणी मेला का शुभारंभ आज से हो गया। झारखंड सरकार ने पर्यटन विभाग के माध्यम से बाबा बैद्यनाथ कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। सरकार चाहती है कि अन्य धार्मिक जगह की तरह बाबा बैद्यनाथ धाम में भी कॉरिडोर बने। इस दौरान उन्होंने देवघर वासियों से कॉरिडोर बनाने में सहयोग करने की अपील की है। कांवरियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ-साथ सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझें। आइये कदम से कदम मिलाकर चलें और अपने पुनीत कर्तव्य का पालन करें। देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी होने संभावना है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।
मंत्री दीपिका बोलीं- अच्छे से जलार्पण कर सकें, यही सभी का उद्देश्य
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि श्रावणी मेला राज्य ही नहीं देश में एक विशिष्ठ पहचान रखती है। हम सभी का उद्देश्य है कि देवघर आने वाले कांवड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध हो साथ ही उनको सरलता पूर्वक जलार्पण करवाया जाये। कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। दीपिका पांडे ने मेले में तैनात अफसर और जवानों को कांवड़ियों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।
मौके पर विधायक नारायण दास ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय श्रावणी मेले में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले, ये हम सभी की कामना है।
इससे पहले 11 वैदिक पुरोहितों ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा की। इसके बाद दुम्मा कांवड़िया पथ श्रावणी मेला का विधिवत शुभारंभ हो गया। डीसी विशाल सागर ने प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गई सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्म दर्शन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
उल्लेखनीय है कि श्रावणी मेले की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है, जो 19 अगस्त तक चलेगा। खास बात ये है कि इस बार के सावन में पांच सोमवार पड़ रहे हैं। ज्योतिष के दृष्टिकोण से यह काफी शुभ माना जाता है। देवघर में श्रावणी मेले को लेकर सारी तैयारियां हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को खुद पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा की। उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
स्पर्श-पूजा के लिए उमड़े श्रद्धालु
बाबा मंदिर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्पर्श-पूजा के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। सोमवार से बाबा मंदिर में आम भक्तों के लिए स्पर्श पूजा बंद हो जाएगी और पूरे सावन भर बाबा मंदिर में कांवड़िये अरघा से जलार्पण करेंगे। मंदिर परिसर को फूलों से सजा दिया गया है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों की भी तैनाती की गई है। बीमार, बुजुर्ग के लिए बाह्य जलार्पण की भी व्यवस्था की गयी है।